एपल का तिमाही मुनाफा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कुल प्रॉफिट के बराबर; रिलायंस के मुकाबले 13 गुना

अमेरिका की दो प्रमुख टेक कंपनियों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को अक्टूबर-दिसंबर में जितना मुनाफा हुआ उसके बराबर अकेली एपल ने कमा लिया। पिछली तिमाही में एपल को रिकॉर्ड 1.58 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। यह किसी अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। पिछली तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 82,890 करोड़ रुपए और गूगल का 75,641 करोड़ रुपए रहा। भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले एपल का मुनाफा साढ़े 13 गुना है। दिसंबर तिमाही में रिलायंस को 11,640 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।


एपल का तीन महीने का प्रॉफिट रिलायंस के सालभर के प्रॉफिट से भी साढ़े तीन गुना

































रिलायंस 
तिमाहीमुनाफा (रुपए)
जनवरी-मार्च10,362 करोड़
अप्रैल-जून10,104 करोड़
जुलाई-सितंबर    11,262 करोड़
अक्टूबर-दिसंबर11,640 करोड़
4 तिमाही में कुल मुनाफा43,368 करोड़1 तिमाही में एपल का मुनाफा : 1.58 लाख करोड़

अमेजन के मुकाबले एपल का मुनाफा 7 गुना
अमेरिका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछली तिमाही में 23,430 करोड़ रुपए का मुनाफा घोषित किया था। इसके मुकाबले एपल का प्रॉफिट करीब 7 गुना है। दिसंबर तिमाही में एपल को फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री बढ़ने से फायदा हुआ। एपल के रेवेन्यू में आईफोन का शेयर 61% रहा। आईफोन की बिक्री में पिछली पांच तिमाही में पहली बार इजाफा हुआ। आईफोन की रेवेन्यू ग्रोथ 8% रही।


एपल मार्केट कैप में भी अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी, दुनिया में दूसरा नंबर





























कंपनी/देशमार्केट कैप (रुपए)
सऊदी अरामको (सऊदी अरब)126 लाख करोड़
एपल (अमेरिका)101 लाख करोड़
माइक्रोसॉफ्ट (अमेरिका)99 लाख करोड़
अमेजन (अमेरिका)73 लाख करोड़
अल्फाबेट (अमेरिका)72 लाख करोड़

एपल का मार्केट कैपिटलाइजेशन रिलायंस से 14 गुना


मार्केट कैप में भारत की टॉप-5 कंपनियां





























कंपनीमार्केट कैप (रुपए)
रिलायंस इंडस्ट्रीज9 लाख करोड़
टीसीएस8 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक6.80 लाख करोड़
हिंदुस्तान यूनीलीवर4.67 लाख करोड़
एचडीएफसी4.16 लाख करोड़

मार्केट कैप शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद।