नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर 600 किलो तैयार पनीर बरामद, संचालक गिरफ्तार

जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने सोमवार को बयाना कस्बे में लंबे समय से चल रही नकली मिलावटी पनीर बनाने की एक फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां पुलिस ने करीब 600 किलो तैयार नकली पनीर, 150 किलो फैट रहित दूध, वनस्पति आईल के 25 भरे कनस्तर व मिलावटी पाउडर बरामद किया। साथ ही, फैक्ट्री मालिक जसराम पुत्र बसन्त जाट निवासी नगला हरसुख थाना खोह को गिरफ्तार कर लिया।


एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि भरतपुर पुलिस की जिला विशेष टीम को सोमवार को सूचना मिली थी की बयाना में भरतपुर रोड पर नर्सिग काॅलेज के पास गोदाम में नकली मिलावटी पनीर बनाने की एक फैक्ट्री चल रही है। इस पर टीम के प्रभारी हेमराज मीना एसआई मय जाप्ता के फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर श्री केशव कुमार गोयल एवं श्री जगदीश प्रसाद को बुलाया गया। 



पुलिस की सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके पर सेम्पल लेने के बाद 150 लीटर फेट रहित दूध व 200 किलो पनीर खट्टा को दूषित होने के कारण नष्ट कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक भरतपुर हैदर अली जैदी ने मिलावटी खाद्य सामग्री बनाकर बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर मूलसिंह राणा के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम गठित की थी। 


Image result for naklii gee case in bharatpur